आज जारी होगा जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम

 आज जारी होगा जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम

भारतीय प्रोद्योगिक संसथान डेल्ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस के नतीजे आज वेबसाइट पर घोषित करेगा | रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस 2020की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जेईईकी वेबसाइट jeeadv.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं |

इस साल जेईई एडवांस में कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था , जिसमे से कुल 96 फीसदी छात्रों ने 27 सितम्बर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में हुई परीक्षा में भाग लिया था |

इस परीक्षा कि ‘आंसर की ’ भी जारी हो चुकी है | इसके तहत अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था |

इधर जेईई एडवांस के रिजल्ट के आधार पर देश के 23  आईआईटीसंस्थानों में एडमिशन होगा | इसमें लगभग 13हज़ार सीटें हैं , बिहार के काफी छात्रों को उम्मीद है कि जेईईएडवांस का रिजल्ट आने के बाद आईआईटी में नामांकन होगा |

संबंधित खबर -