JEE MAIN 2021: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, फरवरी से मई के बीच चार सेशन में होगी परीक्षा, 15जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख

 JEE MAIN 2021: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, फरवरी से मई के बीच चार सेशन में होगी परीक्षा, 15जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख

इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन, 2021 के लिए
बुधवार, 16 दिसंबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो चुके हैं।

JEE मेन 2021 की परीक्षा मेंशामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक JEE मेन 2021 के लिए
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 जनवरी तय की गई है। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की
लास्ट डेट 17 जनवरी है।
23 फरवरी से होगी पहले सेशन की परीक्षा
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को जेईई मेंस (JEE MAINS)
परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 23 से 26 फरवरी के बीच यह परीक्षा आयोजित कराएगी। पहली बार JEE MAINS की परीक्षा अंग्रेजी के साथ हिंदी
समेत 13 भारतीय भाषाओं में भी होगी। इनमें असमिया, उड़िया, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल
हैं।इस साल, JEE मेन चार बार आयोजित की जाएगी। इसके तहत परीक्षा का पहला सेशन फरवरी
में होगा, जिसके बाद मार्च, अप्रैल और मई, 2021 में अगले तीन सेशन की परीक्षा होगी। जेईई मेन
के पहले सेशन के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे।

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
 मेल कैंडिडेट- 650 रुपए
 रिजर्व, फीमेल कैंडिडेट- 325 रुपए
 फॉरेन मेल कैंडिडेट- 3000 रुपए

 फॉरेन रिजर्व, फीमेल कैंडिडेट- 1500 रुपए

संबंधित खबर -