जेईई मेन की परीक्षा आज से शुरू, दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

 जेईई मेन की परीक्षा आज से शुरू, दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

आज मंगलवार से जेईई मेन की परीक्षा देषभर में विरोध के बावजूद षुरू हो जाएगी। पदाधिकारियों को सभी सेंटरों पर नियम का पालन कराते हुए परीक्षा आयोजित करानी है। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेष परीक्षार्थी को एक घंटे पहले की जाएगी। प्रवेश द्वारा एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले ही बंद कर दिया जायेगा। जेईई मेन की एग्जाम के लिए 8.58 लाख परीक्षार्थी पूरे देष से षामिल होगें। एनटीए के अनुसार बिहार में पटना के 20, पूर्णिया में 2, मुजफ्फरपुर में छह, दरभंगा में पांच, भागलपुर में चार, आरा के दो एवं गया के चार सेंटरों पर जेईई मेन-2 आयोजित होगा। 61,583 परीक्षार्थी कुल 43 एग्जाम केंद्रों पर शामिल होगें।
परीक्षार्थी को अपने साथ परिचय प्रमाण पत्र ओरिजनल, एडमिट कार्ड और एक फोटो लाना अनिवार्य होगा। एग्जाम दो षिफ्ट में एक से छह सितंबर तक आयोजित की जाएगी। दो शिफ्ट में सुबह 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक और दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक होगी।
एग्जाम के पहले दिन बीआर्क व बी प्लान के तहत एडमिषन लेने वाले विद्यार्थियों की होगी। पटना में 1607 परीक्षार्थी दोनों षिफ्ट में मिलाकर शामिल होगें। वहीं भागलपुर में 224, आरा में 46, मुजफ्फरपुर में 326, पूर्णियां में 141, गया में 202 और दरभंगा में 211 परीक्षार्थी षामिल होगें। इसके बाद बीटेक और बीइ में एडमिषन लेने वाले छात्रों को दो से छह सितंबर के अंतर्गत परीक्षा में शामिल होगें। इसमें पूर्णिया में 534, बेगूसराय में 788, गया में 808, मुजफ्फरपुर में 1536, दरभंगा में 778, आरा में 315 और पटना में 3518 छात्र शामिल होंगे।
एग्जाम केंद्रों पर विद्यार्थियों को छोड़ने आये अभिभावक को सेंटर पर रूकने की अनुमति नही होगी। गाड़ियां को सेंटर के पास पार्क करने पर प्रतिबंध है। सेंटर पर स्थानीय प्रषासन व पुलिस उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थी एक कमरे में 12 से ज्यादा नहीं बैठेंगे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -