झारखंड: गुमला में परिवार के पांच लोगों की हत्या जादू-टोना के शक में, आठ लोगों की गिरफ्तारी
गुमला, कामडारा थाना क्षेत्र के तहत गत् मंगलवार रात को बुरूहातु गांव में एक परिवार के पांच लोगों की नृंशस हत्या में पुलिस ने आठ लोगों की गिरफ्तारी की है। शुक्रवार को पुलिस अधिक्षक हृदीप पी जनार्दन ने कहा कि हत्या का कारण अंधविश्वास है। आगे इन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव में कुछ लोगों के बीमार होने की वजह से मृतक परिवार पर जादू टोना का शक कर रहे थे। पुलिस टीम ने इस घटना से संबंधित कई साक्ष्य जुटाए है। घारदार हथियार, हथौड़ा, खून से सना चप्पल अपराधियों का जब्त किया गया है। हिरासत में लिये गये आरोपियों ने पुछताछ के दौरान अपने अपराध स्वीकार किया है।
मृतकों में परिवार के निकोदिन टोपनो-60वर्ष, पत्नी जोसपिना टोपना-55वर्ष, बेटा विसेन्ट टोपनो-35वर्ष, बहू शीलवंती टोपनो-30वर्ष, पोता अल्बिन टोपना-5वर्ष का शामिल है। पुलिस ने इस नृषंस हत्याकांड में सलीम टोपनो, सोमा टोपनो, सावन टोपनो, सुनील टोपनो, फिरंगी टोपनो, अमृत टोपनो, फिलिप टोपनो और डानियल टोपनों की गिरफ्तारी की है।
घटना के संबंध में जांच कमेटी ने पाया कि बीमारी की वजह से गांव के कुछ लोगों की मौत हो गयी। ग्रामीणों का कहना था कि जादू टोना के कारण तबीयत बिगड़ी और मौत हुई। ग्रामीणो का जादू टोना करने का शक निकोदिन टोपनो, पत्नी जोसपिना टोपनो पर था।
इस घटना को अंजाम देने से पहले 23 फरवरी को ग्रामीणों ने फुटबाल मैदान में बैठक की थी। बैठक के दौरान निकोदिन टोपनो और उसकी पत्नी को हत्या करने का फेसला लिया गया।
उसी रात बैठक में जुटे आठ लोगों ने धारदार हथियार व लाठी डंडे के द्वारा रात में निकोदिन टोपनों के घर पर हमला कर दिया। पति-पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए बेटे, बहु और पोते की भी हत्या आरोपियों ने कर दिया।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।