झारखंडः टायर फटने से कार खाईं में गिरी, हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत

 झारखंडः टायर फटने से कार खाईं में गिरी, हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत

टायर फटने से कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके वारदात पर जमा हो गयी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। घटना स्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। परिवार के अन्य लोगों को जब इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया। शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।


झारखंड के गिरिडीह जिले के अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र जीटी रोड पर गत् शनिवार को बीस माइल के नजदीक टायर फटने की वजह से कार हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार के जीटी रोड किनारे वाले साइड का टायर फट जाने की वजह से कार असंतुलित होकर खाईं में पलट गई। लोगों की भीड़ मौके वारदात पर जमा हो गई। पुलिस को स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना दी। हादसे में पति पत्नि समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदर गांव के निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके वारदात पर पहुंचे। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -