झारखंड: इडी ने साइबर क्राइम के अंतर्गत कार्रवाई में पांच अपराधियों की संपत्ति जब्त की
झारखंड के जामताड़ा में पांच साइबर अपराधियों की प्रवर्तन निदेशालय इडी ने संपत्ति जब्त की है। साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त में बैंक में जमा पैसा, गाड़ियां एवं तीन मकान शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग केस के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ जांच कर रही है। साइबर अपराधियों में शामिल गणेष मंडल, संतोष मंडल, प्रदीप मंडल, पिंटू मंडल एवं अंकुश मंडल शामिल है। ईडी के जांच में पता चला है कि बैंक अधिकारी बनकर, आरोपी बैंक कस्टमर को फोन करते थे। फोन द्वारा बातचीत करने के दौरान साइबर अपराधी बैंक की डिटेलस लेकर रूपये की निकासी खाते से कर लेते थे।
इस तरह साइबर क्राइम कर कई जगह संपत्ति खरीदी गई है। प्रदीप मंडल सहित इन सभी साइबर अपराधियों ने जालसाजी कर लोगों से ठगी की और ठगी के पैसों से गाडियां, घर एवं बैंकों में परिवार व अपने नाम से रूपये जमा किए।
प्रवर्तन निदेशालय ने इन सभी साइबर आरोपियों के खिलाफ जांच करने के बाद आरोप पत्र कोर्ट में दायर कर दिये है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोप गठन के बाद प्रदीप मंडल सहित अन्य सभी साइबर आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चलाया जा रहा है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।