विवादित बयान पर जीतनराम मांझी ने दी सफाई, कहा ब्राह्मण नहीं, ब्राह्मणवाद का विरोध करते हैं.
बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसको लेकर माझी ने अब एक नया बयान दिया है। बोधगया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतनराम मांझी ने कहा कि वह ब्राह्मण नहीं, ब्राह्मणवाद का विरोध करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आखिरी दम तक मनुवादियों का विरोध करने की बात कही।
आपको बता दें जीतनराम मांझी ने कहा अल्पज्ञानी, मांस-मदिरा का सेवन करने वाले और गरीबों को मूर्ख बनाने वाले पाखंडी पुजारियों का विरोध करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा। हाल ही में मांझी ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चारो तरफ से घिर गए थे। सबसे प्रबल विरोध नीतीश सरकार में शामिल भाजपा नेताओं की ओर से आया था।
जानकारी के अनुसार, भाजपा की बिहार इकाई के कार्यकारी सदस्य गजेंद्र झा ने उनकी जीभ काटने पर 11 लाख रुपए के इनाम और आजीवन खर्च वहन करने जैसा विवादास्पद बयान भी दे दिया था। हालांकि कल पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर ऐसी बयानबाजी पर सख्त संदेश देने की कोशिश की। विवाद बढ़ने के बाद मांझी ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर माफी मांग ली थी।