गरीब संपर्क यात्रा के तहत जीतन राम मांझी पहुंचे अरवल, अपने बेटे संतोष सुमन को CM बनाने की मांग  

 गरीब संपर्क यात्रा के तहत जीतन राम मांझी पहुंचे अरवल, अपने बेटे संतोष सुमन को CM बनाने की मांग  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों गरीब संपर्क यात्रा पर हैं I इस दौरान वे इशारों-इशारों में नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव पर निशाना भी साध रहे हैं I बीते बुधवार को उन्होंने जहानाबाद में नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और अगले दिन गुरुवार को अरवल में तेजस्वी यादव निशाने पर रहे I जीतन राम मांझी ने इस बयान से महागठबंधन में दरार पड़ सकती है I

आपको बता दें गरीब संपर्क यात्रा के तहत जीतन राम मांझी अरवल पहुंचे थे I इसी दौरान बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन को सीएम बनाने की मांग की I उसके कई कारण बताए I मांझी ने कहा कि संतोष पढ़ा-लिखा है I उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए I मुख्यमंत्री के लिए बहुतों का नाम आता है, वैसे लोगों को पढ़ा सकता है I वह नेट है I प्रोफेसर है I सब कुछ है I सिर्फ यही है कि वह भुइयां जाति से आता है I जो दलित हैं, गरीब तबके के लोग हैं जिसकी आबादी 90% है, उसका नेतृत्व नहीं होगा?

संबंधित खबर -