जीतनराम मांझी का एनडीए में जाना लगभग तय

 जीतनराम मांझी का एनडीए में जाना लगभग तय

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गत् गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 10 बजे नीतीस कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे मांझी ने करीब एक घंट तक नीतीस कुमार के साथ राजनीतिक चर्चा की। माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल होने का सहमति बन गया है। मांझी इस मामले में 30 अगस्त को औपचारिक घोसणा करेंगे। सूत्र बताते है कि जीतन राम मांझी अपनी पार्टी को जदयू में विलय को लेकर सहमत नहीं है। 


वह एनडीए के घटक के तौर पर अपनी पहचान बनाये रखना चाहते है। जीतनी राम मांझी अपनी पार्टी की ओर से 10 से 12 सीटों में मांग कर रहे है। इनमें ज्यादातर सीटें मगध इलाके के अतंर्गत आती है। कुछ दिन पहले मांझी अपनी पार्टी को महागठबंधन से अलग कर लिया था। इसके बाद से ही लोग जदयू में जाने की अटकलें लगा रहे है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से मुलाकात कर बाहर निकले जीतनराम मांझी ने कहा कि यह मुलाकता इलाके की समस्याओं को लेकर थी। राजनीतिक भेंट जल्द ही होगा। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -