जिउतिया में बढ़ी कीमत से सोने की मांग घटी
मध्यवर्गीय महिलाएं सोने में कीमत में बढ़ोत्तरी के चलते सोने की जिउतिया नहीं खरीद पा रही है। 1400 रूपये प्रति ग्राम एक साल में सोने की कीमत बढ़ी है, जिसके कारण काफी गिरावट सोने की जिउतिया की हुई है। सोने की जिउतिया की मांग गिरावट में एक कारण कोविड-19 व कोरोना महामारी के लॉकडाउन की वजह से लोग आर्थिक तंगी में है। 10 सितंबर को जिउतिया होने से इसे लेकर बाजार में चहल पहल शुरू हो गयी है। लेकिन हर साल की तुलना में इस बार ज्वेलरी शॉप में कम भीड़ नजर आ रही है। वर्तमान समय में सोना प्रतिग्राम 5,041 रूपये कि मिल रही है। 5,500 रूपये में एक ग्राम जिउतिया मिल रही है।
ज्वलेरी शॉप पर पुराने नये डिजाइन के जिउतियां मौजूद है। जिउतिया की डिमांड इस बार भी डिमांड पहले से ही शुरू हो गयी है। ग्राहक अपनी बजट के अनुसार जिउतिया की खरीददारी कर रहे है।
जिउतिया के ऑर्डर में इस बार कमी आई है। जिउतिया की मांग हर बार बड़े साइज की अधिक होती थी लेकिन इस बार बजट का खासा ख्याल महिलाएं रख रही है। ज्वेलरी शॉप दुकानदार लाइट वेट में जिउतिया की डिजाइन ग्राहको को पंसद को देखते हुए उपलब्ध की है।
जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर ग्राहकों की आभूषण बाजार में चहलकदमी शुरू हो गयी है। इससे रौनक सर्राफा बाजार में देखने को मिलने लगी है। जिउतिया व्रत को लेकर लेटेस्ट डिजाइन के जिउतिया आभूषण बाजार में उपलब्ध है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।