जेएनयू में अब मार्च में हैं संभावित छात्रसंघ के चुनाव

 जेएनयू में अब मार्च में हैं संभावित छात्रसंघ के  चुनाव

कोरोना से बचाव के तहत लंबी शैक्षणिक बंदी के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। जिसके तहत विवि प्रशासन छात्रों की वापसी के लिए चाेथे चरण की प्रक्रिया शुरु करने जा रहा हे।

इसके साथ ही नई दाखिला प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही नया शैक्षणिक सत्र भी शुरु हो गया है, लेकिन इन सबके बीच विवि परिसर में लोकतंत्र की पहली पाठशाला कहा जाना वाला छात्रसंघ चुनाव पीछे छूटता नजर आ रहा है। आलम है कि मौजूदा स्थिति में इस साल चुनाव का आयोजन अंसभव है। ऐसे में जेएनयू छात्रसंघ चुनाव समिति नए साल के मार्च में छात्रसंघ चुनाव की संभावनाओं टटोल रही है।

PLEASE DO LIKE, SHARE AND COMMENT

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198436

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t03n

संबंधित खबर -