Jobs 2021: इन कंपनियों में जमकर होंगी भर्तियां, मिलेगी ज्यादा सैलरी

 Jobs 2021: इन कंपनियों में जमकर होंगी भर्तियां, मिलेगी ज्यादा सैलरी

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी (Covid-19) के चलते भारत में नौकरी के मौके भले ही घटे हों, लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक 53 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं| भारत में 74 फीसदी से भी अधिक टेक कंपनियां अपने स्टाफ की संख्या को 14 फीसदी से अधिक बढ़ाने की सोच रही हैं| प्रोफेशनल सर्विस देने वाली फर्म माइकल पेज इंडिया की टैलेंट ट्रेंड्स 2021 रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कम से कम 53 फीसदी कंपनियां 2021 में नई भर्तियां करने की तैयारी में हैं|

IT सेक्टर में नौकरी की बहार

IT सेक्टर की इन कंपनियों में होगी हायरिंग- देश की चार सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS, Infosys, HCL और Wipro ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 36487 कर्मचारियों की भर्ती की है| पिछले साल की तीसरी तिमाही में इन चारों कंपनियों ने मिलकर केवल 10820 कर्मचारियों की हायरिंग की थी| इस हिसाब से तीसरी तिमाही में हायरिंग में 240 फीसदी का उछाल आया है| माना जा रहा है कि हायरिंग की यह रफ्तार अगले वित्त वर्ष (2021-22) में भी जारी रहेगी| रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में ये चारों कंपनियां करीब 91000 फ्रेशर्स को हायर करने की योजना बना रही हैं|

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -