बिहार में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, CM नीतीश कुमार ने जताई दुःख, जाँच के दिए आदेश

 बिहार में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, CM नीतीश कुमार  ने जताई दुःख, जाँच के दिए आदेश

बिहार के अररिया ज़िले के रानीगंज इलाके में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है I एक दैनिक अखबार में काम करने वाले विमल यादव नाम के पत्रकार को बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर उन्हें गोली मार दी I जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई I फिलहाल शव का पोस्टमार्टम अररिया के सदर अस्पताल में भेजा गया है I पुलिस मामले की जांच में जुट गई है I

घटना रानीगंज बाजार इलाके की है I इस घटना कि जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुखद जाताया है और कहा है कि खबर सुनते ही उन्होंने तुरंत अधिकारियों को अपराध की जांच करने का निर्देश दिया I उन्होंने पटना में संवाददाताओं से कहा, ”किसी पत्रकार को इस तरह कैसे मारा जा सकता है I” मुख्यमंत्री ने कहा, ”मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी I”

मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले पत्रकार विमल यादव के भाई की हत्या बदमाशों ने कर दी थी I वे इलाके के सरपंच थे I इसी हत्या के केस में विमल मुख्य गवाह थे और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने की वजह से बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी I विमल कुमार यादव ने कथित धमकियों के बावजूद अदालत में चल रहे मुकदमे के दौरान अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी I

संबंधित खबर -