राजस्थान कांग्रेस विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी की बीमारी से हुई मौत


कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद कांग्रेस विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी की मौत हो गई| 65 वर्षीय कैलाश चंद्र त्रिवेदी लंग फाइब्रोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे| पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी मौत गुरुग्राम के एक अस्पताल में सोमवार की देर रात को हुई|
कैलाश चन्द्र त्रिवेदी भीलवाड़ा के सहारा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे| 2 अक्टूबर को उनका स्वास्थ्य जब ज्यादा बिगड़ गया तब उन्हें एयर लिफ्ट कर जयपुर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया| इससे पहले जयपुर में उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद स्वास्थ्य की गंभीरताओं के चलते एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था|

तीन बार विधायक रह चुके कैलाश चन्द्र की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है| उन्होंने ट्वीट किया, “सहारा विधानसभा के जनप्रतिनिधि और कांग्रेस नेता कैलाश त्रिवेदी जी के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है| उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है| दुख की इस घड़ी में उनको बल मिले| भगवान दिवंगत की आत्मा को शांति दे|”
