कैमूर : एक करोड़ का गांजा, नोट गिनने की मशीन जब्त, मां-बेटे समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
कैमूर पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त को पड़कने में सफलता मिली है। शहर के छावनी मोहल्ला वार्ड संख्या 9 में स्थित एक घर के तहखाने से 4 क्विंटल गांजा लगभग एक करोड़ रूपये मूल्य का जब्त किया गया है तथा मां-बेटा समेत तीन तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजा पुड़िया बनाने वाली मशीन, एक लाख रूपए, नोट गिनने की मशीन, एक बाइक व चार मोबाइल बरामद की है। पकड़ी गई महिला भगवानी देवी से पूछताछ के बाद तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उसकी निषानदेही पर बाथरूम के ऊपर बने बॉक्स में छुपा रखा गया 4 क्विंटल गांजा बरामद कर लिया गया। मालकिन का बेटा गांजा तस्करी में 2012 में भी जेल जा चुका है। जमानत पर रिहा होने के उपरांत तस्करी में फिर संलिप्त हो गया।
गिरफ्तार तस्कर निषानदेही पर पुलिस ने छापा मारा : कुछ दिन पहले गिरफ्तार उमेष ने बताया था कि गांजा पहुंचान का काम एक हजार रूपए प्रति खेप करता है। मुख्य सरगना बबलू साह मोहनिया का रहने वाला है। सत्यापन पर पता चला कि वह फरार है। उमेष ने बताया कि मालकिन नाम की महिला हम लोगों को माल देती है। चैनपुर थाना कांड संख्या में फरार आरोपी रामपति साह एवं बबलू साह का माल भभुआ वार्ड नंबर 9 में छुपा कर रखा हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।