Kaimur Accident: कैमूर हादसे में इस भोजपुरी गायक के साथ राइटर की भी मौत

 Kaimur Accident: कैमूर हादसे में इस भोजपुरी गायक के साथ राइटर की भी मौत

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी I स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर दूसरे लेन में सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई I स्कॉर्पियो में दो महिलाएं सहित आठ लोग सवार थे I वहीं बाइक पर एक व्यक्ति सवार था I हादसे में सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी I इन सबकी पहचान हो गई है. इस घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय और उनके राइटर की भी मौत हुई है I

घटना की सूचना मिलते ही बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे I अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दिल्ली से बनारस होते हुए रामगढ़ में शादी समारोह में जाना था I कैमूर डीएम का फोन आया और उन्होंने इसकी जानकारी दी I पहले तो मरने वालों की पहचान नहीं हो पा रही थी I बाद में पता चला I इसमें जितने कलाकार थे सभी अच्छे थे I लगभग सारे कलाकारों के साथ मैंने मंच पर कार्यक्रम किया है I हृदय विदारक घटना को देखकर काफी दुख हुआ I

वहीं कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा है कि जो भी मुआवजा होगा वह दिया जाएगा I सभी बॉडी की पहचान कर उसके आधार नंबर की जांच कर उनके खाते में 10 से 15 दिनों के अंदर राशि आ जाएगी I ये इंश्योरेंस कंपनी के आधार पर होता है कि कितने पैसे मिलेंगे I प्रति व्यक्ति 4 से 5 लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है I

संबंधित खबर -