कंगना रनौत के ऑफिस में 2 घंटे बुलडोजर चला, हाईकोर्ट ने बीएमसी के कार्रवाई पर रोक लगायी

 कंगना रनौत के ऑफिस में 2 घंटे बुलडोजर चला, हाईकोर्ट ने बीएमसी के कार्रवाई पर रोक लगायी

हिमाचल से कंगना रनौत को मुंबई पहुंचने से पहले जमकर बबाल हुआ। कंगना रनौत करीब तीन बजे मुंबई पहुंची। उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा। फिर कंगना रनौत के ऑफिस बीएमसी की टीम जेसीबी, क्रेन, हथौड़े व मषीन लेकर पहुंच गयी और कंस्ट्रक्षन को तोड़ा। बीएमसी ने सुबह 10.30 से 12.40 तक कार्रवाई की। यह ऑफिस कंगना का बांद्रा के पाली हिल में है। इस ऑफिस को 48 करोड़ रूपए खर्च कर बनवाया गया था। प्रोडक्षन हाउस मणिकर्णका फिल्मस का यहां उनका ऑफिस है। बीएमसी के कार्रवाई के खिलाफ एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी तथा बीएमसी को इस संबंध में जबाब दाखिल करने को कहा गया है। रिजवान सिद्दीकी कंगना के वकील ने कहा कि बीएमसी का नोटिस अवैध था। परिसर में अवैध तरीके से कर्मचारी दाखिल हुए है। साफ समझ में आता है कि बिल्डिंग गिराने के बीएमसी पहले से ही तैयार थी। अब दोपहर तीन बजे हाइकोर्ट में गुरूवार को सुनवाई होगी।
षरद पवार राकांपा प्रमुख ने कहा कि यह कार्रवाई गैर-जरूरी थी। बीएमसी की इस कार्रवाई से कंगना को पब्लिसिटी मिलेगी। लेकिन बीएमसी ने यह फैसला क्यूं लिया यह देखना होगा।
बीएमसी के इस कार्रवाई पर कंगना रनौत ने लगातार पांच ट्वीट किए। उन्होंने कहा यह एक ऑफिस नहीं राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है। उन्होंने आगे कहा कि दुष्मनों ने साबित कर दिया है कि मुंबई को पीओके कहकर गलती नहीं की।
दरअसल पाकिस्तान के कब्जे वाले कष्मीर से मुंबई की तुलना एक्ट्रेस कंगना रनौत ने की थी। जिसके विवाद बढ़ गया था। केंद्रीय गृह मंत्री ने वाइ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इसके तहत हमेषा 11 सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेगें।
कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मेरे आने से पहले ही उनके गुंडे ऑफिस पहुंच कर गिराने की तैयारी कर रहे है। इस कार्रवाई पर पाकिस्तान का जिक्र करते हुए इसे डेथ ऑफ डेमोक्रेसी कहा। मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है। सरकार कोविड की वजह से 30 सितंबर तक किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर रोक लगायी है। बॉलीबुड अब देखो फासिज्म क्या होता है।
बीएमसी ने कहा कि आपने नोटिस मिलने के बाद भी काम जारी रखा। इसलिए नोटिस के तहत हम फौरन तोड़फोड़ कर रहे है। इसके लिए खुद आप जिम्मेदार है तथा यह काम आपके खर्च पर ही किया जायेगा। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -