कंगना ने तीन बच्चों पर की फाइन की मांग, लोगों ने ले डाले मजे
अक्सर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने एक बार ट्विटर पर जंग छेड़ दी है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि देश में बढ़ रही जनसंख्या को रोकने के लिए सख्त कानून होने चाहिए. भावनाओं में बहते हुए उन्होंने ये तक लिख दिया कि तीसरा बच्चा पैदा होने पर उसपर फाइन या जेल तक हो जानी चाहिए. इस ट्वीट के बाद लोग जमकर कंगना रानौत के मजे ले रहे है.
कंगना ने लिखा है, “हमें जनसंख्या कंट्रोल के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए। वोट पॉलिटिक्स बहुत हुई। ये सच है कि इंदिरा गांधी इलेक्शन हार गई थीं और बाद में इस मुद्दे को उठाने की वजह से मार दी गई थीं क्योंकि उन्होंने लोगों को स्टरलाइज (बच्चे पैदा करने में असमर्थ करना) कर दिया था, पर इस वक्त क्राइसिस को देखते हुए तीसरे बच्चे पर कम से कम फाइन या जेल की सजा होनी चाहिए।
उसके बाद लोगों ने कंगना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. चर्चित कॉमेडियन सलोनी गौर ने कंगना के रिप्लाई में उनके भाई बहनों की फोटो लगाई तो कंगना रानौत भड़क गयी. उसके बाद कंगना ने सलोनी को जवाब देते हुए लिखा, “|हैरानी की बात नहीं कि कॉमेडी भी तुम पर मजाक क्यों है, मेरे परदादा के 8 भाई-बहन थे। उन दिनों कई बच्चे मर जाते थे। जंगल में जानवर ज्यादा थे, इंसान मुश्किल से ही मिलते थे, हमें वक्त के साथ बदल जाना चाहिए, वक्त की मांग है जनसंख्या पर नियंत्रण करना। चीन की तरह सख्त नियम होने चाहिए।”
गौरतलब है कि जिन कानूनों का हवाला कंगना दे रही है, वो खुद उसके मापदंडों पर खरी नहीं उतरती. इसी लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.