कंकडबाग पीसी काॅलोनी में सेल्समैन बनकर घर में घुसे, पिस्टल के बल पर पांच लाख रूपये के गहने लूट लिये
राजधानी पटना में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक शिक्षिका के घर से पांच लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक बाइक से दो अपराधी शिक्षिका इंगिता के कंकड़बाग स्थित पीसी काॅलोनी के घर पहुंचे। दोनों अपराधी अपने आप को घर में घुसने के लिए निजी कंपनी का सेल्समैन बताकर कहा कि साफ-सफाई गहने की कर लेते है।
इसी दरम्यान् पिस्टल अपराधियों ने शिक्षिका पर तान दी और इसके उपरांत उससे गहने करीब पांच लाख रूपये की लूट कर फरार हो गये। उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षिका की अपराधियों से घर के कैंपस में करीब बीस मिनट तक बात हुई है। दो मजदूर घर के कैंपस में काम भी कर रहे थे। अपराधियों द्वारा पिस्टल दिखाने से शिक्षिका डर गयी। वे अपराधियों के डर से कई गहने व अंगूठी औपराधियों को सौंप दिए। बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर छापेमारी की जा रही है। इंगिता साइंस की नीजी स्कूल की शिक्षिका है। शिक्षिका इंगिता ने अपराधियों के बारे में कंकड़बाग थाने में जानकारी दी, जानकारी के आधार पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
शिक्षिका ने जानकारी दी कि दोनों अपराधी घर में पीछे के दरवाजे से घुसे। अपने आप को नीजी एफएमसीजी कंपनी का एरिया मैनेजर अपराधियों ने बताया। शिक्षिका ने आगे कहा कि प्रोडक्ट लेने के लिए दोनों अपराधी जिद करने लग गये। अपराधियों ने एक पाउडर के बारे में बताया जिससे गहने अच्छे से साफ हो जाएंगे। पाउडर लेने से मना करते ही शिक्षिका पर उक्त अपराधियों ने पिस्टल तानकर गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद दोनों अपराधियों ने एक चेन व चार अगूठियां छीन कर फरार हो गये।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।