Kanpur IT Raid: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक करीब 257 करोड़ रुपये बरामद

 Kanpur IT Raid: इत्र कारोबारी पीयूष जैन  गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक करीब 257 करोड़ रुपये बरामद

GST इंटेलिजेंस की टीम ने कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की छापेमारी में जैन के घर और अन्य ठिकानों से 257 करोड़ रूपये बरामद की जा चुकी है। 23 दिसंबर से शुरू हुई आयकर विभाग कार्रवाई अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीयूष जैन को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, बता दें पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक 257 करोड़ की नगदी के अलावा 125 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। DGGI के छापे में अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। फिलहाल, टीम जैन के कन्नौज स्थित घर को लगातार खंगाल रही है। पिछले 24 घंटे से पीयूष के 7 घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों को तोड़ा जा चुका है।

जानकारी के लिए, आपको बता दें करोड़ों की इस टैक्स चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब, DGGI की टीम ने अहमदाबाद से एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था। उसके बाद DGGI टीम ने शिखर मसाला निर्माता के यहां छापेमारी की। यहां पर DGGI को करीब 200 फर्जी बिल मिले। यहीं से DGGI को पीयूष जैन के गोरखधंधे का पता चला, और लगातार हो रही जांच में एक के बाद एक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होता जा रहा है।

संबंधित खबर -