कपिल मिश्रा ने आमेजन प्राइम वीडियो को भेजा लीगल नोटिस, वेब सीरीज ‘तांडव’ पर जताया ऐतराज़


सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ विवादों में घिर गया है। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक कलिल मिश्रा ने ‘आमेजन प्राइम वीडियो’ को लीगल नोटिस भेजा है। बीजेपी नेता मे ‘तांडव’ के अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग किया है। ऐसा नहीं करने पर आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।

इससे पहले रविवार को बीजेपी नेता समेत कई संगठनों की ओर से उठे बैन करने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों का तलब किया है। मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है। वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद राम कदम ने कहा, ”वेब सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-