Karnataka Election: कर्नाटक में NCP चीफ शरद पवार ने कांग्रेस की सरकार बनाने की भविष्यवाणी

 Karnataka Election: कर्नाटक में NCP चीफ शरद पवार ने कांग्रेस की सरकार बनाने की भविष्यवाणी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान हो चुका है I राज्य में 13 मई को चुनाव के नतीजे आने हैं I इससे पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह से बना हुआ है I अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है I उन्होंने आज गुरुवार को दावा किया है कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है I

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को शरद पवार से मिलने पहुंचे थे I इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहे I इस मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है I ऐसा लगता है कि अगर हम मिलकर काम करेंगे तो देश को जिस विकल्प की जरूरत है, उसके लिए समर्थन मिलेगा I

आपको बता दें शरद पवार ने कहा कि कल कर्नाटक में चुनाव था I मेरी जानकारी के अनुसार, वहां के लोग बीजेपी को हटा देंगे और एक धर्मनिरपेक्ष सरकार चुनेंगे I उन्होंने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है I देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं I 

संबंधित खबर -