Karnataka Election Results: कर्नाटक चुनाव में कौन जीता और कौन हारा? देखें आकड़ा

 Karnataka Election Results: कर्नाटक चुनाव में कौन जीता और कौन हारा? देखें आकड़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने लगे हैं I इससे पहले कर्नाटक में 10 मई को चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिसमें 73.29% वोटिंग हुई थी I इसी के साथ आज यानी 13 मई को तय हो जाएगा कि कर्नाटक की गद्दी पर अगले पांच सालों तक कौन बैठेगा I किसकी सरकार बनती है I ये देखना काफी दिलचस्त होगा I

राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है I तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच रैलियों में जुबानी जंग देखने को मिली थी I मगर अब सभी की नजरें राज्य के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई हैं I

अब सभी को राज्य के फाइनल परिणामों का इंतजार है I आइए हम बताते हैं कि कर्नाटक चुनाव में किस उम्मीदवार की जीत हुई और किस उम्मीदवार की हार हुई है I आपको बता दें कांग्रेस ने स्पष्ट बढ़त तो बना ली है लेकिन अभी भी उसका डर खत्म नहीं हुआ है I यही वजह है कि कांग्रेस ने हैदराबाद में विधायकों को रखने के लिए रिजॉर्ट बुक किया है I कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने एबीपी न्यूज से इस बात की पुष्टि की है I

संबंधित खबर -