Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पटना के डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
छठ महापर्व खत्म होने के बाद अब पटना जिला प्रशासन के लिए कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बड़ी चुनौती है I शुक्रवार यानी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है I पटना के सभी गंगा घाटों पर लोग स्नान के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं I ऐसे में पटना में बड़ी तैयारी की जा रही है I पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इसको लेकर बीते मंगलवार (12 नवंबर) को बैठक की I उन्होंने सभी अनुमंडल अधिकारी और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 एवं 15 नवंबर को गोताखोरों के साथ नाव की व्यवस्था कर लें I कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर अलर्ट मोड में रहें I
इसके आगे जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी एवं अन्य नदियों के घाटों पर एक-दो दिन पूर्व से ही लोग आने लगते हैं I इससे घाटों पर काफी भीड़ हो जाती है I ऐसे में दुर्घटना/आपदा से बचाव को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य पदाधिकारी सजग रहें I साथ ही सामाजिक संस्थाओं के वालंटियर को भी घाटों पर तैनात रखने के लिए अनुरोध किया गया है I
आपको बता दें डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा को लेकर निर्देश दिया है कि 14 और 15 नवंबर को निजी नावों का किसी भी हाल में परिचालन नहीं होगा I जिलाधिकारी ने आपात स्थिति में सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया है I डीएम ने आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में अतिरिक्त व्यवस्था करने के साथ-साथ सतर्क रहने का अनुरोध किया है I पटना जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि 14 15 नवंबर को कार्य की समाप्ति तक अतिरिक्त संख्या में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाए I पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ सहित एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए I उन्होंने अस्पतालों को 24 घंटा अलर्ट रहने के लिए कहा है I