जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा काशी, हाथ में भगवा ध्वज लिए नारा लगाते दिखे श्रद्धालु
आज 22 जनवरी सोमवार को निर्धारित मुहूर्त में रामलला अयोध्या के राम मंदिर में अपने मुख्य स्थल पर विराजमान हो गए। इसको लेकर अयोध्या के साथ-साथ काशी सहित देश के अलग-अलग शहरों में भव्य रूप में उत्सव मनाया जा रहा हैं। देश के अलग अलग शहरों में श्रद्धालु नजदीक के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किए और जय श्री राम के नारा लगाते दिखे।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के काशी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप सुबह से ही जारी रहा इसके बावजूद भी राम भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी । भक्त पूरी आस्था और उत्साह के साथ रैली में झूमते नजर आएं । सुबह से ही वाराणसी के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी शोभायात्रा के माध्यम से लोग भगवा ध्वज लिए राम नाम गीत पर सड़कों पर नाचते गाते नजर आ रहे हैं ।
वाराणसी के शहरी क्षेत्र में निकाले गए शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल लोग डमरू वादन कर रहे हैं और जय श्री राम उद्घोष के साथ राम नाम गीत पर नाचते गाते भी नजर आ रहे हैं । आज 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर अनेक आयोजन संपन्न किए जाने की तैयारी है ।