बिग बॉस के घर वापस लौटीं कविता कौशिक, आगे मजेदार होने वाला है खेल


बिग बॉस 14 के पिछले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ दिखा|

इस बीच शो में एक ट्विस्ट भी देखने को मिला जिसमें कविता कौशिक की शो में दोबारा से एंट्री हुई है| प्रसिद्द सितारें और बिग बॉस को फॉलो करने वाले चार सदस्यों ने कविता के बिग बॉस के घर में एंट्री को लेकर फैसला लिया और इसपर आपसी सहमति जताई|
सलमान खान ने विन्दू दारा सिंह, काम्या पंजाबी, सुरभि चंदना और आरती सिंह के पैनल से डिस्कस किया| इन चारों ने कविता से उनके घर से बेघर होने की वजह व घर में वापस आने के कारण पूछे| जब कविता के जवाब से सभी सहमत नज़र आएं तो सलमान ने उन चारों से कविता को वापस बिगबॉस के घर में भेजने को लेकर पूछा| चारों ने कविता के बिग बॉस के घर जाने में अपनी हामी भरी|

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136
73/?sfnsn=wiwspm
o
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n