नवरात्री के दिनों में इन बातों का रखें ख़ास ध्यान

 नवरात्री के दिनों में इन बातों का रखें ख़ास ध्यान

13 अप्रैल, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसी पावन दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। इस साल 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नवरात्रि के महापर्व की धूम रहेगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त नवरात्रि के दौरान व्रत भी रखते हैं। नवरात्रि के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जानते हैं नवरात्रि के नौ दिनों में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

Maa Durga Vahan 2020 : How Is Durga Maa Coming This Year 2020 | Navratra  2020 Durga Vahan : देर से सही, अबकी इस वाहन से आएंगी मां दुर्गा, ऐसा रहेगा  प्रभाव - Vrat Tyohar | नवभारत टाइम्स

सात्विक भोजन करें

  • नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन करना चाहिए। इस दौरान लहसुन, प्याज, मांस- मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। 

घर को खाली न छोड़ें 

Goddess Durga In Dreams Means, Durga Maa In Dream, सपने में अगर होते हैं माँ  दुर्गा के दर्शन तो जरूर से जाने इसका संकेत, सपने में देवी माँ को देखने का  मतलब,
  • अगर आपने घर में कलश स्थापना, अखंड ज्योति जला रखी है तो घर को खाली न छोड़ें।

व्रत रखने वाले लोग इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • जिन लोगों ने नवरात्रि के दौरान व्रत रखें हुए हैं उन्हें इन नौ दिनों तक  दाढ़ी-मूंछ, बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए।
Reciting This Durga Mantra Ends Your All Problem - माँ दुर्गा का ये मंत्र  बनाएगा आपको मालामाल, जानें इससे जुड़ी 10 खास बातें | Patrika News

काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा न करें

  • मां दुर्गा की पूजा काले रंग के वस्त्र पहनकर नहीं करनी चाहिए। आप लाल या पीले रंग के वस्त्र पहन सकते हैं।

दिन में सोना नहीं चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करें

  • नवरात्रि के पावन दिनों में व्रत रखने वाले को दिन में सोना नहीं चाहिए। इन नौ दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करें।
Gupt Navratri 2021 : Tips To Please Goddess Durga For Financial Gain | सवाल  जवाब: आर्थिक लाभ और समृद्धि के लिए गुप्त नवरात्र में मां को करें यह अर्पित  - Others | नवभारत टाइम्स

दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा धरती में आ जाती हैं। इन नौ दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए रोजाना दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते हैं।  

संबंधित खबर -