खगड़ियाः एनजीओ ने सरकारी शिक्षक बनाने का झांसा देकर पचास लाख रूपये की ठगी की

 खगड़ियाः एनजीओ ने सरकारी शिक्षक बनाने का झांसा देकर पचास लाख रूपये की ठगी की

खगड़िया में एनजीओ (राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना) ने शिक्षा केंद्र जिले के हर वार्ड में खोलने का झांसा दिया तथा पचास लाख रूपये सरकारी शिक्षक बनाने के नाम पर एनजीओ ने लोगों से ठगी कर ली है। एनजीओ (राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना) की आॅफिस शहर के बलुआही में खोलकर शिक्षा विकास केंद्र जिले के प्रत्येक वार्ड में चलाने हेतु लोगों से शिक्षक व शिक्षिका भर्ती का झांसा दिया।


इसी क्रम में वार्ड षिक्षा केंद्र भर्ती शिक्षक को एनजीओं की तरफ से प्रति माह तीन हजार रूपये देने का झांसा दिया और शिक्षक व शिक्षिका का भर्ती के लिए एनजीओं ने लोगों से तीन से तीस हजार रूपये तक की ठगी की है। पिड़ित गोगरी की पौरा पंचायत निवासी प्रीतम कुमारी जो ठगी का शिकार हुई है उसने कहा कि दो सौ रूपये पहले फाॅर्म भरवाने के नाम पर लिया गया। इसके बाद 3460 रूपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करवाया। लेकिन लोगों को अब तक एनजीओ की तरफ से कुछ नहीं होने पर लोगों को ठगी का एहसास हुआ तो एनजीओ आॅफिस लोग पहुंचे तथा एनजीओ संचालक से पैसे की मांग की है।
एनजीओ की ओर से पैसा वापस नहीं करने की वजह से पिड़ित युवती इस संबंध में एनजीओ के खिलाफ डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है।


प्रीतम कुमारी ने कहा कि एनजीओं संचालक द्वारा बोला गया था कि शिक्षण केंद्र अपने वार्ड में खोलकर बच्चों को पढ़ाइयें। कुर्सी, टेबल और अन्य जरूरी पठन-पाठन की सामग्री, किराया संस्था की ओर से दी जायेगी। शिक्षा केंद्र में शिक्षक को भी तीन हजार रूपये हर महीने दिये जायेगें। इसके पश्चात एनजीओं के शिक्षण संस्थान में एक वर्ष तक पढ़ाने के बाद शिक्षकों को सरकारी विद्यालय में भर्ती की जायेगी। लेकिन अबतक एनजीओं की तरफ से कोई भी केंद्र नहीं खोला गया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -