भारतीय पुरुषार्थ सेवा समिति के सौजन्य से खिचड़ी प्रसाद सेवा का हुआ आयोजन
हमारा देश भारत एक सनातन संस्कृति का देश है जहां विभिन्न त्योहारों के माध्यम से दान दक्षिणा वह मानव सेवा के माध्यम से हर खुशी प्रकट की जाती है l गाजियाबाद एक पौराणिक नगरी है जहां भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने पुरुषार्थ सेवा समिति के सौजन्य से खिचड़ी प्रसाद सेवा का आयोजन स्थानीय राकेश मार्ग पर बिहारीपुरा सेवा बस्ती में किया l
आपको बता दें इस सेवा शिविर का प्रारंभ रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता के द्वारा अन्य गण मान्य लोगों की पावन उपस्थिति में किया गया l मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी वितरण का विशेष महत्व है इसको समझाते हुए पुरुषार्थ संस्थापक डी सी बंसल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया l मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर धर्म यात्रा महासंघ के प्रांतीय महामंत्री मदन गोपाल शर्मा जी, क्षेत्र के कर्मठ समाज सेवी प्रीतम लाल, चौधरी मंगल सिंह सेवा सदन भी उपस्थित रहे जिनको एक पटका पहनाकर अभिनंदन किया तथा साथ में राम नाम का एक स्मृति चिन्ह भी सप्रेम भेट किया l
कार्यक्रम को सुंदर रूप से तैयार करने में चंचल जैन, राकेश गुप्ता, सुधीर जैन,राजेश गुप्ता, एम सी गॉड विपिन अग्रवाल, रजनी गुप्ता, कृष्णेन्दु गुप्ता, वंदना लखनपाल, सुनीता दुआ, गजेंद्र वर्मा, संजय गुप्ता, आशीष सक्सेना, नरेंद्र दुआ, कुणाल राजपूत, मनीष बंसल, मनोज अग्रवाल,उषा देवी, गीता चौधरी और प्रशांत गुप्ता का अभूतपूर्व सहयोग मिला जो सदैव स्मरणीय रहेगा l खिचड़ी का प्रसाद बहुत ही स्वादिष्ट था जो एम बी गर्ल्स विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका शैल प्रभाग गुप्ता जी ने स्वयं अपने हाथों से बनाया था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसी उन्होंने अपनी सारी मिठास और स्वाद आज इस प्रसाद में उड़ेल दी हो I