नई शिक्षा नीति -2020 के तहत केन्द्रीय विद्यालय में शुरू किया जा रहा है बालवाटिका
नई शिक्षा नीति-2020 के तीसरी वर्षगांठ पर केन्द्रीय विद्यालय आरा में दिनांक 28.07.2023 को प्रेस वार्ता का आयोजन
नई शिक्षा नीति-2020 से नौनिहालों के आधारभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं कौशल बढ़ाने में मिल रही है अद्भुत सफलता
नई शिक्षा नीति -2020 के तीन साल 29 जुलाई को पूर्ण हो जाएंगे | नई शिक्षा नीति-2020 के महत्वपूर्ण उपबंध 5+3+3+4 पैटर्न लागू किया गया है जिसके तहत 12 साल की स्कूली शिक्षा के साथ 3 साल की प्री-स्कूली शिक्षा को शामिल किया गया है इसी के तहत केन्द्रीय विद्यालय आरा में दिनांक 29.07.2023 से बालवाटिका -3 की शुरुआत की जा रही है I नीति में विद्या प्रवेश का प्रावधान है | इसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है I उक्त बातें मीडिया को संबोधित करते हुए श्री तेज नारायण ठाकुर, प्राचार्य, के.वि. छपरा ने कही I
नई शिक्षा निति -2020 पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित वक्ता ने कहा कि नीति का मुख्य उद्देश 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुकूल कौशल-आधारित, लचीली, बहु-विषयक शिक्षा के माध्यम से भारत को एक जीवंत ज्ञान समाज और वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में बदलना, प्रत्येक छात्र की अद्वितीय क्षमताओं को सामने लाना, रटने के बजाय रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना, पढ़ाई के बजाय सीखने पर ध्यान केंद्रित करना, वैज्ञानिक स्वभाव को प्रोत्साहन देना।
एनईपी कार्यान्वयन के तहत एनईपी-2020 की सिफारिश के अनुरूप प्रवेश आयु का पुनर्संरेखण किया गया है जिसके तहत, सभी केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से कक्षा I में प्रवेश की आयु को संशोधित कर 6+ वर्ष कर दिया गया। निपुण पहल (समझ और संख्यात्मकता के साथ पढ़ने में दक्षता के लिए राष्ट्रीय पहल) के द्वारा छात्रों की प्रगति पर नज़र रखा जा रहा है I बालवाटिका की शुरुआत नई शिक्षा नीति के आलोक में शुरू किया गया है I विद्या प्रवेश: एनसीईआरटी ने ग्रेड I के लिए 3 महीने का खेल आधारित ‘स्कूल तैयारी मॉड्यूल’ विकसित किया है, जिसे ‘विद्या प्रवेश’ नाम दिया गया है।
कौशल विषय- व्यावसायिक शिक्षा के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने और बच्चों की स्कूल अवधि के दौरान कौशल विकसित करने के लिए, कक्षा आठवीं से सभी केवी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक व्यावसायिक विषय के रूप में पेश किया गया है। प्रेस कांफ्रेस का संबोधन श्री तेज नारायण ठाकुर, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय छपरा, श्री विनोद कुमार, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिंयाँ, श्री सूर्य प्रकाश चौहान, प्रभारी प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय आरा डॉ प्रो. शशि भूषण राय, विभागयाध्यक्ष, अर्थशास्त्र, एस. बी. कॉलेज आरा, डॉ पी.एन. मिश्रा, समन्वयक के द्वारा संयुक्त रूप से से किया गया I उक्त अवसर पर विद्यालय के विनीत कुमार सिन्हा, नवनीत कुमार सिंहा, चेत प्रकाश, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे