किसान एकता संघ का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

 किसान एकता संघ का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

गौतम बुध नगर :आज मेफेयर रेजिडेंसीGH-07B टेक जॉन IV ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान एकता संघ का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा जिसकी अध्यक्षता सत्य प्रधान जी नरौली द्वारा की गई एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान द्वारा बताया गया कि रेजिडेंशियल सोसायटी पहले केंद्रीय कर्मचारियों के नाम से बनाई गई थी तथा इसमें केंद्रीय कर्मचारियों का पैसा लगवा कर कई केंद्रीय कर्मचारियों को उनके विभाग में शिकायत कर उनका उत्पीड़न भी किया गया था I

धरना स्थल पर पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि बिल्डर के उत्पीड़न के कारण उसके पति की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई आज भी वह किराए के मकान में रह रही है। संघ द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि मिलानी के कर्मचारी द्वारा दिए गए बयान का खंडन करते हुए बताया की हम मिगलानी के द्वार पर ही धरना दे रहे है लेकिन वहां पर अभी तक मिलने व वार्ता के लिए कोई नहीं पहुंचा है I

वही किसान एकता संघ द्वारा वैसे सोसाइटी के बिल्डर दीपक मीलानी का सांकेतिक पुतला फूंका गया I अनिश्चितकालीन धरना अभी भी जा है I आज धरने में मुख्य रुप से राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा मिडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर अशोक नागर जगदीश शर्मा विक्रम नागर विनोद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे I

संबंधित खबर -