पटना में किसान समागम, CM नीतीश कुमार किसानों से करेंगे संवाद,  बापू सभागार में 4700 किसान आमंत्रित

 पटना में किसान समागम, CM नीतीश कुमार किसानों से करेंगे संवाद,  बापू सभागार में 4700 किसान आमंत्रित

बिहार के चौथे कृषि रोड मैप को अंतिम रूप में देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किसानों के साथ संवाद किया। पटना के बापू सभागार में इसके लिए 4700 किसानों को आमंत्रित किया गया है। किसानों से मिले इस सुझाव को कृषि रोड मैप में भी जगह दी जाएगी। तीन कृषि रोडमैप लागू करने से पहले किसानों का सुझाव मुख्यमंत्री पहले भी लेते रहे हैं। इसलिए किसानों से मुख्यमंत्री का संवाद बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आपको बता दें आज चौथे किसान समागम में नहीं पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेजस्वी यादव के गैर मौजूदगी में ही शुरू हुआ कृषि समागम। मंच पर तेजस्वी यादव की कुर्सी सिर्फ खाली है। कृषि महाविद्यालय,पशु महाविद्यालय के कुलपतियों को मंच पर जगह ना मिलने पर भड़के सीएम नीतीश, अधिकारियों को फटकार लगाकर तुरंत सामने से मंच पर बैठाने को निर्देश दिया।

वही चौथी कृषि रोड मैप को लेकर कृषि विभाग के सचिव ने कहा कि फसल विविधीकरण के अंतर्गत विधान गेहूं के साथ-साथ मक्का दलहन तिलहन फल और सब्जी के साथ साथ औषधीय पौधों और फूल की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्थाई कार्यक्रम के रूप में जलवायु अनुकूल कृषि गांव की संख्या को बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधों में कीट व्याधि के कारण 20 से 30% उत्पादकता में कमी आती है। ऐसे में पौधा संरक्षण के लिए प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मोड में पौधा संरक्षण सेवा को प्राथमिकता।

संबंधित खबर -