के के पाठक ने दिया नया फरमान…स्कूल की नई टाइमिंग सुबह 6 बजे से दोपहर 12 तक…
बिहार में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव के साथ कड़ाई शुरू हो चुकी है. सुबह 6 बजे से ही निरीक्षण पदाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. बता दें कि स्कूल पहुंचते ही 6 बजे से 6.10 तक फोटो भेजना अनिवार्य किया गया है. नोटकैम के माध्यम से फोटो, नाम और स्कूल का नाम भेजना अनिवार्य है.लेट से पहुंचने या फोटो नहीं भेजने पर शिक्षकों का वेतन काटे जाने का आदेश है.
साथ ही यह भी कहा गया है कि सुबह 6:00 से 1:30 बजे के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और इस समय में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा. अब शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षक काफी नाराज हैं. शिक्षकों का कहना है कि पहले मॉर्निंग शिफ्ट चलती थी तो सुबह 6:30 से 11:00 या 7:00 से 12:00 बजे तक संचालित होती थी, लेकिन इस नए शिफ्ट में काम करने वाले शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक परेशानी होगी.
आपको बता दें स्कूलों की टाइमिंग को लेकर जारी आदेश पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए हैं. कांग्रेस ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से जवाब मांगा है. बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये आवाज उठाते हुए लिखा, बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों की प्रताड़ना निंदनीय है. शिक्षक एवम् शिक्षिकाओं की अपनी भी निजी जिम्मेदारियां होती हैं, उनके अपने बच्चे क्या उपेक्षित नहीं होंगे? क्या इतने मानसिक तनाव में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन कर पाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब दें.