KK Pathak News: केके पाठक ने बिहार के सभी जिलों के DEO और DPO का वेतन रोका, जानें क्यों…?
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपनी सख्ती को लेकर जाने जाते हैं। उन्हें किसी भी कार्य में कोताही पसंद नहीं है। बिहार में प्रथम चरण और दूसरे चरण के तहत बहाल लाखों शिक्षक, उसके अलावा साढ़े तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षक। इन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। ये बात जैसे ही केके पाठक को पता चली है। केके पाठक ने सख्त कदम उठा लिया है। इससे पूर्व केके पाठक ने वेतन समय पर नहीं मिलने पर अधिकारियों को निर्देश दिया था।
आपको बता दें केके पाठक ने साफ कहा था कि प्राथमिकता के आधार पर वेतन का कार्य निपटाया जाए। इस बात को अधिकारियों ने हल्के में ले लिया। जांच में पता चला है कि बिहार के लगभग सभी जिलों का हाल बेहाल है। नवनियुक्त शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों के मार्च का वेतन नहीं मिल पाया है। उसके बाद केके पाठक ने ऐसा कदम उठा लिया है कि आज के बाद ये अधिकारी गलती नहीं करेंगे।
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अधिकारियों को ये बताने का प्रयास किया है कि एक महीने वेतन नहीं मिलने पर कैसा महसूस होता है। केके पाठक ने बिहार के सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ के वेतन को रोक दिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ स्थापना) के अप्रैल माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। विभाग ने यह कार्रवाई बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों और अन्य नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी के कारण की है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।