के के पाठक का नया आदेश जारी, BEPC-BSEIDC में 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत कर्मियों के जिले में होगा ट्रांसफर
बिहार के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक ने एक बार फिर से नया आदेश जारी कर दिया है इसके मुताबिक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ( BSEIDC) में 3 साल या इससे भी अधिक समय से कार्यरत जो पदाधिकारी और कर्मी हैं, उनको जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा।
आपको बता दें इस संबंध में उन्होंने बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक और निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि क्षेत्रीय स्तर पर गैर तकनीकी सेवा के जो कर्मी है। उनकी भी बदली की जाए। खासकर ऐसे कर्मचारी जो एक ही जिले में 3 साल या इससे अधिक समय से पद स्थापित हैं।
वही केके पाठक ने अपने निर्देश पत्र में यह भी लिखा है कि बीईपी निदेशक और निगम के प्रबंध निदेशक को यह भी कहा है कि बीईपी की ओर से हाल ही में क्षेत्रीय स्तर पर पदस्थापित सभी सहायक और कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पदभार ग्रहण करने के बाद से ही काफी सक्रिय हैं। आए दिन उनके द्वारा लिए जा रहे फैसले चर्चा का विषय बना हुआ है।