के के पाठक के ज़िद ले रही बच्चों की जान, लखीसराय में स्कूल आए में पहली कक्षा की छात्र की मौत

 के के पाठक के ज़िद ले रही बच्चों की जान, लखीसराय में स्कूल आए में पहली कक्षा की छात्र  की मौत

बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद स्कूल खुले हैं और इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई का सिलसिला जारी है । कड़ाके की ठंड के कारण अब बच्चे असमय ही मौत का शिकार हो रहे हैं । ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है । जहां ठंड ने एक बच्चे की जान ले ली । कजरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, श्री घना में पहली क्लास में प्रार्थना के दौरान छात्र की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई ।

आपको बता दें बच्चे की पहचान श्रीघना निवासी चुनचुन मंडल के सात वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में की गई है । शीतलहर के समय बच्चे की मौत होने की खबर से हड़कंप मच गया है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है । परिजनों का आरोप है कि स्कूल में ठंड की बजह से बच्चे की जान चली गयी । परिजन बताते हैं कि ठंड लगने के कारण प्रार्थना के दौरान उसे उल्टी आने लगी और वह बेहोश होकर गिर गया । आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया ।

इस मामले में DM अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड से छात्र की मौत की सूचना है. जिला प्रशासन हर संभव मदद पीड़ित परिजनों को करेगी । हालांकि छात्र के मौत की जिम्मेवारी के सवाल पर डीएम बचते नजर आए । इस मामले में डीएम ने कहा कि जिम्मेवारी का निर्धारण मैं नहीं कर सकता । ये उच्च लेवल की बात है । हमलोग शिक्षा विभाग के आदेश का पालन कर रहे हैं । दूसरी तरफ बेगूसराय में भी ठंड की वजह से अलग-अलग विद्यालय के आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं । सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है । बच्चों के बीमार होने का मामला बेगूसराय के बखरी अनुमंडल से जुड़ा है ।

संबंधित खबर -