तीसरी लहर की दस्तक: पटना एम्स में भर्ती हुए कोरोना पॉजिटिव दो बच्चे, एक बच्ची की मौत

पटना एम्स में कोरोना से गुरुवार को 11 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को चार साल की मासूम बच्ची को कोरोना से ग्रसित होने पर इलाज के लिए भर्ती किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना की 11 वर्षीय अरूही कुमारी की मौत कोरोना से हो गयी. इससे पहले, शुक्रवार को भी एक चार वर्षीय बच्ची सिया को भी कोरोना के इलाज के लिये भर्ती कराया गया है.
दरअसल, एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना की 11 साल की बच्ची अरूही कुमारी की मौत कोरोना से हो गयी है. जिसे 1 सितम्बर को ही एम्स में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इलाज के लिए एडमिट किया गया था.शुक्रवार को भी एक चार वर्षीय बच्ची सिया को भी कोरोना के इलाज के लिये भर्ती किया गया है. सिया का इलाज आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. पटना में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है.

शुक्रवार को चार साल की बच्ची सिया जो छपरा की रहने वाली है. कोरोना के इलाज के लिये भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 2 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.