जानिये कैसे बने हनुमानजी महाबली,इन 8 देवताओं का मिला था वरदान
भगवान हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है| उनका भक्त कितनी भी बड़ी मुश्किल में क्यों न हो सिर्फ हनुमानजी का नाम लेने से संकट खत्म हो जाता है| क्या आप जानते हैं हनुमानजी को 8 देवाताओं ने वरदान दिए थे जिसके बाद उनमें अद्भुत शक्तियां आ गई थीं? यह तब हुआ था जब हनुमान जी बचपन में सूर्यदेव को फल समझकर खाने को दौड़े थें|
इससे घबराकर देवराज इंद्र ने हनुमानजी पर वज्र का वार कर दिया जिससे हनुमान बेहोश हो गए| यह देखकर वायुदेव को क्रोध आ गया और उन्होंने समस्त संसार में वायु का प्रवाह रोक दिया| संसार में हाहाकार मच गया| परमपिता ब्रह्मा हनुमान को होश में लाए| उस समय सभी देवताओं ने हनुमानजी को वरदान दिए| इन वरदानों से ही हनुमानजी महाबली बन गए|
इन 8 देवताओं ने हनुमान जी को दिए थे वरदान
सूर्य देव-सूर्य देव ने हनुमानजी को अपने तेज का सौवां भाग दिया था| सूर्य देव ने यह भी कहा था जब यह बालक बड़ा हो जाएगा तो वह इसे शास्त्रों का ज्ञान देंगे| जिसके बाद यह सर्वश्रेष्ण वक्ता बनेगा और शास्त्रों के ज्ञान में कोई इसके सामने नहीं टिक पाएगा|
धर्मराज यम–धर्मराज यम ने वरदान दिया कि नुमान जी को कभी भी यम का शिकार नहीं होना पड़ेगा|
कुबेर-कुबेर ने हनुमानजी को गदा दी और वरदान दिया उन्हें कभी भी युद्ध में परास्त नहीं किया जा सकता है|
भगवान शंकर–महादेव ने अपने अंशावतार को किसी भी अस्त्र से न मरने का वरदान दिया|
विश्वकर्मा भगवान-देव शिल्पी विश्वकर्मा ने वरदान दिया कि उनके द्वादा बनाए गए सभी शस्त्रों से हनुमान को कुछ नहीं होगा|
इंद्रदेव-इंद्र ने हनुमानजी को वरदान दिया कि इस बालक पर मेरे वज्र के वार का कोई असर नहीं होगा|
वरुणदेव–जलदेवता वरुण ने यह वरदान दिया कि दस लाख वर्ष की आयु हो जाने पर भी मेरे पाश और जल से इस बालक की मृत्यु नहीं होगी|ब्रह्माजी-ब्रह्माजी ने हनुमानजी को दीर्घायु होने और अपनी इच्छानुसार कोई भी रूप धारण कर कहीं भी जा सकने का वरदान दिया|