जानिये देश दुनिया में क्या कुछ हुआ ख़ास, एबी बिहार न्यूज़ के साथ
शुरू करते है देश दुनिया की दस बड़ी ख़बरों के साथ,
शुरुआत राज्य की बड़ी ख़बरों से..
नीतीश कुमार के नाईट कर्फ्यू की बैंड बजाते दिखे जदयू नेता मुन्ना शुक्ला, लालगंज के खंजाहचक में रात भर चली पार्टी, बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आये पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला और साथ में हजारों लोग
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू नहीं किए जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और सांसद मिलकर इस अस्पताल को यथाशीघ्र चालू नहीं करवा सकते।
बिहार के खगड़िया में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोरोना महामारी से जंग में एक सुखद खबर, गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला कोविड-19 से जंग जीतकर स्वस्थ होकर घर लौटीं हैं। उनकी इस जीत पर पूरा परिवार खुश है और कोरोना से लड़ाई में अपनी सकारात्मक व्यवहार को प्रस्तुत कर रहा है.
अब चलते हैं देश की बड़ी ख़बरों की ओर…
बंगाल में भी कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आने लगे हैं। राज्य की राजधानी कोलकाता का हाल तो और भी काफी बुरा हो गया है। यहां कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करवा रहा हर दो में से एक शख्स पॉजिटिव पाया जा रहा है। जांच के दौरान 45-55 फीसदी पॉजिटिविटी रेट मिल रह है। वहीं, राज्य के अन्य शहरों में यह स्तर 24 फीसदी के आसपास है।
मोदी सरकार का बड़ा ऐलान: PM CARES Fund से सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन बनाने वाले 551 प्लांट, केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि पीएम केयर्स फंड के जरिए देशभर के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बनाने वाले 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन) संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी का संकट गहराता जा रहा है। हर दिन ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की मौतें हो जा रही हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन की अवधि अब अगले सोमवार यानि 3 मई की सुबह तक रहेगी। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया।
बांदा जेल में बंद बहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव हो गए। मुख्तार के एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन पहले मुख्तार अंसारी का सैंपल लिया था। मुख्तार अंसारी की तबीयत ठीक है। उसे कोई खास दिक्कत नहीं है। इसकी पुष्टि गैंगेस्टर जेल अधीक्षक ने की है।
अब रुख करते हैं दुनिया की तरफ, जानते हैं दुनिया में या कुछ हुआ अहम..
अफगानिस्तान के बादशाहान प्रांत में शाहर-ए-बोजोर्ग जिले में शनिवार रात एक अफगान सेना की चौकी पर हमले में पांच तालिबानी आतंकी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अफगानिस्तान के टोलन्यूज के हवाले से प्रांतीय पुलिस ने दी।
भारत में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से सभी परेशान है। पिछले कई दिनों से एक दिन में 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारत को दुनिया के कई देशों का समर्थन भी मिल रहा है। फ्रांस के बाद अब अमेरिका की तरफ से भारत को हरसंभव मदद देने की बात कही गई है।