जानिए गर्भवती महिलाएं कोरोना की वैक्सिन लगवा सकती हैं या नहीं

कोरोना वायरस संक्रमण से सभी देशवासियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चला रही है। चाहे वह वृद्ध हो या जवान हो या गर्भवती महिलाएं क्यों न हों कोरोना से खतरा सबको बराबर है। सरकार ने कहा है कि सभी लोगों के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी है। यही एक तरीका है जिससे हम कोरोना को हरा सकता है। ऐसे में जो गर्भवती महिलाएं है वह कोरोना के वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रही है। उनके मन में वैक्सिन को लेकर कई शंकाए है।हालांकि केंद्र सरकार और आईसीएमआर (ICMR) पहले ही साफ कर चुके हैं कि गर्भवती महिलाएं कोविड-19 से बचाव का टीका लगवा सकती है।

गर्भवती महिलाओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की है ताकि लोगों के मन जो भी शंकाए और सवाल है। वो सभी निकल जाएं। सरकार की गाइडलाइंस में कहा गया है कि कोरोना की वैक्सीन पूरी करह सुरक्षित है और गर्भावस्था से संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ता है।गाइडलाइंस में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण के बारे में बताया गया है कि देश में उपलब्ध कोविड -19 टीके सुरक्षित हैं। गर्भवती महिलाओं को कोविड -19 बीमारी से बचाता है। हालांकि किसी भी दवा की तरह, एक टीके के भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो आमतौर पर हल्के होते हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद, उसे हल्का बुखार हो सकता है, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द हो सकता है या 1-3 दिनों तक अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं।