कोलकाता: पूर्व रेलवे की बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लगी, हादसे में सात की मौत


मध्य कोलकाता के अंतर्गत गत् सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे की स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लग गयी। इमारत में आग से अफरा तफरी मच गयी तथा इस भीषण हादसे में एक आरपीएफ जवान, पुलिस का एक एएसआइ और चार फायर मैन समेत सात लोगों की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर स्थानीय लोगों ने शाम करीब छह बजे बहुमंजिली इमारत के तेरहवें फ्लोर से आग की लपटों देखा। आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दी गयी।
भीषण आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया। आग इतनी भयानक थी कि इस बिल्डिंग में रेलवे के कई कार्यालय आग की चपेट में आ गए। इस हादसे से यात्री सेवाएं पूछताछ, ऑनलाइन सेवाएं घंटों प्रभावित रही।
बिल्डिंग के तेरहवें फ्लोर होने की वजह से राहत व बचाव कार्य में परेषानी का सामना करना पड़ा। पष्चिम बंगला की सीएम ममता बनर्जी हादसे वाली जगह पर पहुंची।

राज्य सरकार ने दस-दस लाख रूपये मुआवजा हादसे में मारे गये कर्मचारियों के परिजनों को देने का एलान किया है। इमारत में मौजूद कर्मचारी इस भीषण आग लगने की खबर को लेकर घबरा गये। रेलकर्मियों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बाहर निकालने का काम शुरू किया। बहुत सारे रेलवे कर्मचारी शाम होने के वजह से अपने घर लौट चुके थे। अगर यह घटना बिल्डिंग में कुछ घंटे पहले होती तो स्थिति और भयावह होती।
पूर्व मध्य रेलवे जिस बहुमंजिली इमारत में आग लगी है उसमें आइआरसीटीसी, पूर्व रेलवे व दक्षिण रेलवे के दफ्तर है। इस बहुमंजिली इमारत में टेलीकाॅम विभाग और पूर्व रेलवे सिग्नल के ऑफिस भी है तथा कई महत्वूपर्ण रेलवे के विभाग है, जिस तेरहवें फ्लोर पर ईमारत में आग लगी है। दमकल की गाड़ियों द्वारा रात करीब दस बजे तक आग पर कंट्रोल कर लिया गया था।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।