दुनिया भर में कोरोना का कहर अब भी बरकरार
दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 34,187,154 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।
जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,019,186 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 25,448,336 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,447,282 मामले हैं, वहीं 211,740 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,699,706 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।
नए मामलें
· बांग्लादेश में 1,508 नए मामले और 21 नई मौतें
· पोलैंड में 1,967 नए मामले और 30 नई मौतें
· ऑस्ट्रिया में 873 नए मामले और 3 नई मौतें
· रूस में 8,945 नए मामले और 169 नई मौतें
· क्रोएशिया में 234 नए मामले और 4 नई मौतें
· फिलीपींस में 2,415 नए मामले और 59 नई मौतें
· यूक्रेन में 4,069 नए मामले और 64 नई मौतें
· इजरायल में 2,639 नए मामले और 2 नई मौतें
· 280 नए मामले और 1 नई मौत उज्बेकिस्तान में
· किर्गिस्तान में 172 नए मामले और 1 नई मौत
· बोलीविया में 670 नए मामले और 34 नई मौतें
· दक्षिण कोरिया में 77 नए मामले और 2 नई मौतें
· ऑस्ट्रेलिया में 17 नए मामले और 2 नई मौत
· न्यूजीलैंड में 12 नए मामले
· मैक्सिको में 5,053 नए मामले और 483 नई मौत