बिहार में उफान पर कोसी और गंडक नदी, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
बिहार में बाढ़ के पानी के चलते कई इलाकों में खतरा मंडराने लगा है । बिहार और नेपाल में हो रही लगातार बारिश के बाद प्रदेश की नदियां उफान पर हैं । जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है । जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं । इसके साथ ही तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है ।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गंडक और कोसी नदी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । वीरपुर बराज में कोसी नदी का जलस्राव गुरुवार दोपहर को 2 बजे 1,08,600 क्यूसेक दर्ज किया गया । इसी तरह वाल्मीकिनगर बराज में गंडक का जलस्राव दोपहर 2 बजे 88,300 क्यूसेक दर्ज किया गया । इंद्रपुरी बराज में सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है । यहां सोन नदी का जलस्राव सुबह 10 बजे 4,094 क्यूसेक था, जो दोपहर 2 बजे बढ़कर 5,564 क्यूसेक हो गया ।
आपको बता दें गंडक नदी गोपालगंज के डुमरिया घाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि, कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में लाल निशान से ऊपर है । अररिया में बकरा और परमान नदियों में आई बाढ़ से कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है । छोटी नदियों के भी जलस्तर में वृद्धि हुई है । कई स्थानों पर नदियों का पानी तराई इलाकों में फैलने लगा है । गोपालगंज में 43 पंचायतों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है । पतहरा, विश्वंभरपुर, देवपुर और टंडसपुर तटबंध पर विशेष निगरानी की जा रही है । जल संसाधन विभाग ने फील्ड में तैनात इंजीनियरों को नदियों के जलस्तर पर नजर रखने, भ्रमणशील रहकर बांध की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है ।