कोविड-19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट
सरकार द्वारा जारी आर्थिक विकास दर के जो आंकड़े सोमवार को जारी किए गए है उससे पता पता चलता है कि कोविड-19 वायरस का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत भारी असर पड़ा है। चालू वित्तवर्ष में देश का जीडीपी पहली तिमाही में के दौरान अप्रैल-जून 2020 में 23.9 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी है। कृषि सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो मैन्यूफैक्चरिंग, खनन, कंस्ट्रक्षन जैसे रोजगार देने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में 23 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। देश में पहले से ही सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था कोरोना के चलते और गंभीर मंदी में चला गया है। राजकोषीय घाटे के आंकड़े को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार को इससे संबंधित कदम उठाने होगें।
एनएसओ (राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय) आंकड़ों के अनुसार जीडीपी पहली तिमाही आकार 26.90 लाख करोड़ रूपये रहा है। जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 35.35 लाख करोड़ रूपये का था।
विकास दर पिछले वर्ष समान अवधि में यानी अप्रैल-जून 2018 के मुकाबले 5.2 प्रतिशत थी। जनवरी मार्च 2020 यानी लॉकडाउन के पूर्व जीडीपी की वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रही थी। सरकार द्वारा सोमवार को बताया गया कि जुलाई में 9.6 प्रतिशत की आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों में गिरावट दर्ज की गई है। आर्थिक गतिविधियां अभी भी कई राज्यों सामान्य नहीं है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, पष्चिमबंगाल जैसे राज्य में फैक्ट्रियां पर अभी बंदिश जारी है। देश में अभी जुलाई-सितंबर में भी अच्छी तस्वीर की उम्मीद नही है। केंद्र सरकार एक और आर्थिक पैकेज से संबंधित जुड़े पस्तावों को अंतिम रूप देने जा रही है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।