बिहार में 48 घंटे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7200 के पार

 बिहार में 48 घंटे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7200 के पार

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। कोरोना के रोजाना मिलने वाले आंकड़े अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने में लगा है। 48 घंटे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7200 पार करते हुए 7225 पर पहुंच गया है वहीं 12 मरीजों ने अबतक इलाज के दौरान अपनी जानें गंवाई है। रविवार तक कुल सक्रिय संक्रमितों में करीब 50 फीसदी संक्रमितों की पहचान पिछले 48 घंटे में हुई है।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या 14,695 पर पहुंच गई है। इनमें 3756 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान रविवार को हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना से 2 लाख 83 हजार 229 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1610 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

राज्य में चलाए जा रहे कोरोना जांच अभियान के दौरान रविवार को 3756 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके पूर्व गत वर्ष 14 अगस्त को 3911 नए संक्रमितों की पहचान एक दिन में हुई थी। करीब साढ़े सात महीने के बाद फिर अधिकतम संक्रमितों की पहचान की गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1053 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.24 फीसदी रही। वहीं, राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14,695 हो गई।

दो दिनों में 1 लाख 94 हजार 135 सैम्पल की जांच हुई 
हालांकि इन दो दिनों में यानी शनिवार और रविवार को राज्य में कुल 1 लाख 95 हजार 135 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। रविवार को 99 हजार 23 सैम्पल और शनिवार को 95 हजार 112 सैम्पल की कोरोना जांच की गई थी। 
 

संबंधित खबर -