कृष्णा जन्मोत्सव मेला: ऐतिहासिक 100 वां वार्षिक मेला स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में आज 7 सितंबर से

 कृष्णा जन्मोत्सव मेला: ऐतिहासिक 100 वां वार्षिक मेला स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में आज 7 सितंबर से

प्रतिवर्ष की भांति श्री द्रोणाचार्य नगरी दनकौर में इस वर्ष भी श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा 100 वां ऐतिहासिक वार्षिक मेला “स्वर्ण जयंती समारोह “के रूप में आज 7 सितंबर 2023 से बनाने जा रही है यह वार्षिक श्री कृष्ण जन्म उत्सव मेला आज से 100 वर्ष पूर्व कस्बे के व्यापारियों द्वारा शुरू किया गया क्योंकि उस समय पर मनोरंजन के कोई विशेष साधन नहीं हुआ करते थे I

आपको बता दें मेले को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा मिलकर सभी इसकी व्यवस्था को संभालते थे मनोरंजन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा ही खुद रंग मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर अच्छे-अच्छे नाटकों की प्रस्तुति करते थे I जिन्हें देखने के लिए दूर- दराज से काफी बड़ी संख्या में आकर दर्शक इसका लाभ उठाते थे I बाहर से आए रिश्तेदार भी मेले का आनंद लेने के लिए अपने स्थानीय रिश्तेदारों के यहां एक-एक हफ्ते रुकते थे I

प्रसिद्ध रही है देश के बड़े-बड़े पहलवान इस अखाड़े में आकर अपना कौशल दिखा चुके हैं I इसकी प्रसिद्धी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी बड़े दंगल वाले दिन सरकारी छुट्टी घोषित की हुई है I जो आज तक चली आ रही है, इस परंपरा को निभाते हुए द्रोण गौशाला समिति द्वारा बड़े स्तर पर जोर-जोर से तैयारी कर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है I स्वर्ण जयंती के अवसर पर इस बार 7 सितंबर से 17 सितंबर तक 10 दिवसीय मेला रखा गया है I साथ ही जानता को आकर्षित करने के लिए कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं पुलिस प्रशासन द्वारा भी आपसी विवाद को देखते हुए कुछ अधिक फोर्स मेले में लगाई जा रही है I इस वर्ष मेले में दर्शकों के लिए 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कान्हा जी का अभिषेक, भजन व कीर्तन और श्री कृष्ण लीला पर्दे पर होगी I

8 सितंबर को दिन में द्रोण स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता व रात्रि को नाट्यशाला पर अमर सिंह राठौड़ का नाटक स्थानीय कलाकारों द्वारा होगा,

9 सितंबर को दिन में कबड्डी का सेमीफाइनल व फाइनल मैच होगा व रात्रि को नाट्यशाला पर वीर हकीकत राय का नाटक स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाएगा,

10 सितंबर दोपहर को कुश्ती व रात्रि को अपने-अपने दाव हास्य व्यंग नाटक का आयोजन होगा,

11 सितंबर दोपहर को कुश्ती व रात्रि को नाट्यशाला पर मायावी सरोवर हास्य व्यंग नाटक का दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा किया जाएगा,

12 सितंबर दोपहर को कुश्ती व रात्रि को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,

13 सितंबर रात्रि को द्रोण स्टेडियम में श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या कार्यक्रम होगा जिसमें विश्व विख्यात साध्वी (पूर्णिमा) पूनम दीदी आकर अपने मनमोहन भजनों से भक्तों का मन मोहेंगी,

14 सितंबर श्री द्रोण स्टेडियम में रात्रि को प्रादेशिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा,

15 सितंबर द्रोण स्टेडियम में पहली बार बड़े स्तर पर दादी राणी सती जी की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागपुर और कोलकाता से आकर प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुति देंगे

16 सितंबर द्रोण स्टेडियम में रात्रि को मेरे राम -मेरा राष्ट्र “आजादी का अमृत महोत्सव” श्री अजय भाई द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा,

17 सितंबर कस्बे में श्री भव्य कान्हा जी की पालकी निकाली जाएगी साथ ही शाम को द्रोण स्टेडियम में रागनी का आयोजन किया जाएगा I

संबंधित खबर -