जातिगत जनगणना पर कुशवाहा बोले – हम है पॉजिटिव

 जातिगत जनगणना पर कुशवाहा बोले – हम है पॉजिटिव

बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर घमासान मचा है. यह घमासान सत्ता और विपक्ष में नहीं है , बल्कि यह घमासान राज्य और केंद्र के बीच होता हुआ दिखाई दे रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही इस बारे में एक सुर मिला चुके है, तो वही भाजपा के कई बड़े नेता, यहाँ तक कि उपमुख्यमंत्री भी मिला जुला जवाब दे चुकी है. अब उपेन्द्र कुशवाहा ने भी अपनी बात रख दी है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि BJP भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में नही है। मुज़फ्फरपुर सर्किट हाऊस में प्रेस से बातचीत के दौरान कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के भी लोग भी प्रतिनिधिमण्डल में साथ थे. अब यह कतई नही हो सकता कि वे लोग अपनी मर्जी से साथ गए होंगे. जब तक दिल्ली से उन्हें ग्रीन सिग्नल नही मिला होगा तब तक वे साथ नही गए होंगे. वही आगे 2018 का हवाला देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उस वक्त मैं और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दोनों आदमी मंत्री थे, राजनाथ सिंह ने मंत्री रहते हुए यह कहा था कि 2021 की जो जनगणना होगी उसमे जाति की गणना भी की जाएगी. अब इसलिय हमे यह नही मानना चाहिये कि भाजपा इसका विरोध करेगी।

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर पहुंचे उपेन्द्र का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और उन्हें सिक्कों से तराजू में तौल दिया .

संबंधित खबर -