KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें आवेदन

 KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं I इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की वैकेंसी शामिल है I केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के अंतर्गत स्कूलों में इसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है I इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं I इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तक है I

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क 1500 रुपये रखा गया है I उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना पूरा व्यक्तिगत विवरण देना होगा I इसमें मोबाइल नंबर, इमेल आईडी आदि पहले दर्ज कराया होगा I पहले पेज का विवरण साइन अप करना होगा I इसके बाद संस्थान की तरफ से दिए गए विवरण के माध्यम से अभ्यर्थी को फिर से लॉगइन करना है. इसके बाद पूरा आवेदन भरना है I

आपको बता दें 2 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा भर्ती के लिए दो विज्ञापन निकाला गया था I इसमें प्राइमरी टीचर (PRT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है I इस दौरान आवेदक को पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा I जबकि नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ कम रूपये देने होंगे I

संबंधित खबर -