बिहार में लॉकडाउन खत्म होते ही मजदूरों का पलायन हुआ शुरू

 बिहार में लॉकडाउन खत्म होते ही मजदूरों का पलायन हुआ शुरू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिन मंगलवार यानी 8 जून को लॉकडाउन को खत्म दिया। इसलिए बिहार में आज यानी 9 जून से अनलॉक हो गया है। अनलॉक होते ही मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। इसका असर स्टेशनों और बस स्टैण्ड में देखने को मिल रहा है। जहां बड़ी संख्या में मजदूर दिल्ली, मुंबई और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में खड़े है। हालांकि ऐसे में बहुत से मजदूरों का टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना महामारी से राहत मिलते ही मजदूरों को पापी पेट के लिए पलायन करना पड़ रहा है। पैसे कमाने के लिए ज्यादातर मजदूर दिल्ली,मुंबई और पंजाब जाते हैं। ऐसे में इन जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखाई देने लगी है। बता दें कि समस्तीपुर मंडल के मिथिलांचल, कोसी क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर बिहार के हर जगहों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। मजदूरों से पूछने पर उनका कहना है कि अगर कमाने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाएंगे तो खाएंगे क्या?वही, मजदूरों का ये भी कहना है कि कंपनी का फोन आया था और आने के लिए टिकट का पैसा भी खाते में भेज दिया है। पेट के आग बुझाने के लिए मजदूरों का जाना मजबूरी है।

संबंधित खबर -