DMCH में ऑक्सीजन की कमी से आखों से सामने मर रहें मरीज

 DMCH में ऑक्सीजन की कमी से आखों से सामने मर रहें मरीज

बिहार में सरकार लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ही उभरकर सामने आ रही है ताजा मामला बिहार के एक बड़े अस्पताल से जुड़ा है. दरभंगा स्थित डीएमसीएच हॉस्पिटल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑक्सीजन की कमी से कोरोना पॉजिटिव एक महिला तड़पती हुई दिख रही है. लाइव वीडियो बनाने के दौरान ही महिला की मौत हो जाती है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

नींद से जगी अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया है इस वीडियो को खुद मृतक के बेटे ने वायरल किया है।मृतक महिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के दोहट नारायण निवासी रमेश मंडल की पत्नी फूल दाई देवी बताई जाती हैउसके बेटे सुनील कुमार ने इंसाफ की गुहार लगाई है. सुनील ने बताया कि “बीते 12 मई को मेरी माँ की तबीयत खराब हो गई थी. बारिश के बीच किसी तरह एक प्राइवेट गाड़ी से बहेड़ी पीएससी ले गया लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया. वहां से एम्बुलेंस ले दरभंगा पहुंचा के प्राइवेट अस्पताल के चक्कर काटे, परन्तु किसी ने भी भर्ती नहीं किया.

थक हार कर उसने अपनी मां को इलाज के लिए डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया और एक निजी ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीदा था. लेकिन ऑक्सीजन जब खत्म हो गया तो ऑक्सीजन के लिए कर्मियों से गुहार लगाता रहा. लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

 सुनील कुमार ने आगे बताया कि “उसने हेल्प मैनेजर से अपनी मां की जान बचाने की गुहार लगाई. उनके सामने हाथ भी जोड़ें और पैर भी पकड़े सुनील का आरोप है कि काफी मिन्नत के बाद उसे हेल्थ मैनेजर ने भरे सिलेंडर की जगह खाली सिलेंडर दे दिया। उन्होनें कहा कि अस्पताल में मेरी माँ का मौत नहीं हुआ है बल्कि उसका मर्डर किया गया हैं।

संबंधित खबर -